रंग रंगीली दुनिया उससे फिर भायी
हॉटेलमे जाकर खाना मंगवाया
उसे देखकर मालिक घबराया
दफ्तर में जाके कोने में छुप गया
दोस्तो की आवाजे सुनने लगा
एकने कहा मरा भी तो ऐसे दिन मरा
मेरी एक लीव्ह बर्बाद कर गया
दुसरे ने कहा लडका पास हुआ है
नौकरी की तलाश में भटक रहा है
अब एक सीट खाली हो गयी है
मेरे लडके की तकदीर खुल गयी है
एकने कहा, बडा लफडेबाज था
रिश्तेदारो में बडा बदनाम था
दुखी होकर घर पहुचा
घरमें पराया मर्द पाया
लडके आपस में झगड रहे थे
बट्वारे की बात कर रहे थे
जिंदगी की सच्चाई मरने के बाद समझ में आयी
मुर्दे की तो जान ही खतरे में आ गयी
कहत कबीरा सून मेरे भाइयो
सुखी होना है तो मुर्दा बनके ही रहीयो!!!
- नंदिनी मुळ्ये (कुमुद)
No comments:
Post a Comment